Wednesday, June 1, 2011

ये जिंदगी एक किताब है


ये जिंदगी एक किताब है
हर पन्ना पन्ना एक ख्वाब है
भगवन का दिया ये ख़िताब है
ये जिंदगी लाजवाब है

हर पन्ने पन्ने पे है लिखा
एक एक अक्षर जो प्यार से
संभालना इसे है ठीक से
ये ना मिटे किसी वजह से

भगवन का दिया ये ख़िताब है
ये जिंदगी लाजवाब है
..........ये जिंदगी एक किताब है

हर अक्षर अक्षर पे चढ़ाया है
भावों का रंग ये अनोखा है
हर रंग में दुवाओ का मिलाप है
आंसू के संग हसी का आधार है

भगवान का दिया ये ख़िताब है
ये जिंदगी लाजवाब है
...........ये जिंदगी एक किताब है

जैसे जैसे पन्ने ये पलटते है
जिंदगी का सफ़र समेटते है
यादों में सब बस जाता है
किताब को होता मिटाना है

भगवन का ये दिया ये ख़िताब है
ये जिंदगी लाजवाब है
.......... ये जिंदगी एक किताब है

आखरी पन्ना बड़ा कठिन है
किताब जो उसे अब लौटाना है
बस हरपल ध्यान में रखना है
इस किताब को पावन रखना है

भगवन का ये दिया ये ख़िताब है
ये जिंदगी लाजवाब है
.......... ये जिंदगी एक किताब है

--स्नेहल

1 comment:

  1. What casino is online in NJ? Casino NJ
    Online 제주 출장안마 casinos in NJ. For 경산 출장샵 the best 정읍 출장안마 slots games, jackpots, and more, 전주 출장샵 casino 광주 출장샵 games, slots, poker, and more, including a progressive jackpot

    ReplyDelete