ये साल यूँही चला जायेगा
नया साल बड़े शानसे आएगा
वादा है आपसे ये हमारा
ये दोस्ती का हसीं सफ़र यूँही चलता रहेगा ..!!
न कभी कोई काम हो बिगड़ा
न कभी हो किसीसे झगडा
ये साल आये खुशिया लेकर
हर दिन हो जश्न बड़ा तगड़ा
आपकी दोस्ती को दिल से निभाया
अपनों से ज्यादा करीब आपको पाया
अपना हर राज आपको बताया
हर दोस्त से आपको ऊपर है पाया
नए साल में ये रिश्ता ऐसे ही बना रहेगा
दूर होकर भी दिल में प्यार भरा रहेगा
ये साल क्या अगले सो साल भी गए
तो आपसे दोस्ती ये दिल निभाता रहेगा
-- स्नेहल
No comments:
Post a Comment