Monday, January 31, 2011

अपने भी फंडे होते है..!!


इनका पैसा हो स्विस में या ग्रीस में
हमारे तो खाने के वांदे होते है
इनके ऐसे फंडे होते है

नेकी सिखाते है भाषण भी देते है
पर काम इनके ही गंदे होते है
इनके ऐसे फंडे होते है

बंद बुलाये ये,, हड़ताल करते है ये
पर पड़ते सिर्फ हमें ही डंडे है
इनके ऐसे फंडे होते है

सिर्फ बाते रोजगार की करते है
पर हमें देने को नहीं धंदे है
इनके ऐसे फंडे होते है

खोल के रखो आँखे दोस्तों
बिछाए इनके कई फंदे होते है
इनके ऐसे फंडे होते है

ये जाके फिर दुसरे आते है
कोई ना इनमे इंसाफ के बन्दे होते है
इनके ऐसे फंडे होते है

ये ना डरते है, क्यूंकि हम सोचते है
वोह कुछ भी करे
अपने हात कहा गंदे होते है

अगले चुनाव फिर ये मिलेंगे
उतार दो जो इनके झंडे है
यारो, अपने भी तो कुछ फंडे होते है..?

-- स्नेहल

No comments:

Post a Comment