फूल के बदले में दिल देने का फसाना हुआ अब पुराना
जेब में नोट और दिल में खोट.., ऐसा है आजका जमाना
प्यार की कदर करने की आदत हो गयी अब पुरानी
न देखे दिल कोई सिर्फ बदन और स्पर्श की बाते है जुबानी
प्यार करो तो ऐसा करो की सारा चमन झुमने लगे
फिर दर्द का भी ना एहसास हो जब काटा भी कोई चुभने लगे
प्यार इश्क मुहोब्बत ये तो शब्द है दिल को लुभाने के
तरीके है ये,, रिश्ते अपनों से अपनों को जोड़ने के..!!
-- स्नेहल
No comments:
Post a Comment